दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनिल और सुनीता की शादी को 36 साल पूरे, सोनम ने तस्वीर शेयर कर दी बधाई - Sonam wishes parents anil, sunita kapoor

अनिल कपूर और पत्नी सुनीता की शादी को आज 36 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने इस कपल की एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही सोनम ने कहा कि मैं आप दोनों को बहुत मिस करती हूं.

Sonam wishes parents anil, sunita kapoor on their 36th anniversary
अनिल और सुनीता की शादी को 36 साल पूरे, सोनम ने तस्वीर शेयर कर दी बधाई

By

Published : May 19, 2020, 4:09 PM IST

मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर और पत्नी सुनीता ने मंगलवार के दिन अपनी शादी के 36 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर उनकी बड़ी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी कुछ तस्वीरें साझा कीं.

उन्होंने लिखा, "हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी पेरेंट्स .. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपको बहुत याद करती हूं. 36 साल की शादी और 11 साल की डेटिंग! आपकी प्रेम कहानी सबसे अच्छी, प्यार भरी हंसी से हमारा परिवार भरा होता है, क्योंकि नाराजगी तो केवल फिल्मों में होती है असली जीवन में नहीं."

सोनम ने आगे कहा, "लव यू लव यू लव यू. आप दोनों ने तीन सबसे भरोसेमंद और क्रेजी बच्चे भी पैदा किए. हमें उम्मीद है कि हम आपको गर्व महसूस कराएंगे."

सुनीता ने भी इस खास दिन पर अपने पति को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने पोस्ट किया, "माय हसबैंड इज माई हैप्पी प्लेस, 36वीं सालगिरह की शुभकामनाएं ..आपको समय से परे जाकर प्यार करती हूं."

अनिल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पत्नी के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी.

कुछ दिनों पहले अनिल ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जहां वह लॉकडाउन के बीच सुनीता के साथ अपने कैरम कौशल को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details