मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर और पत्नी सुनीता ने मंगलवार के दिन अपनी शादी के 36 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर उनकी बड़ी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी कुछ तस्वीरें साझा कीं.
उन्होंने लिखा, "हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी पेरेंट्स .. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपको बहुत याद करती हूं. 36 साल की शादी और 11 साल की डेटिंग! आपकी प्रेम कहानी सबसे अच्छी, प्यार भरी हंसी से हमारा परिवार भरा होता है, क्योंकि नाराजगी तो केवल फिल्मों में होती है असली जीवन में नहीं."
सोनम ने आगे कहा, "लव यू लव यू लव यू. आप दोनों ने तीन सबसे भरोसेमंद और क्रेजी बच्चे भी पैदा किए. हमें उम्मीद है कि हम आपको गर्व महसूस कराएंगे."
सुनीता ने भी इस खास दिन पर अपने पति को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं.