दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अंधेरी चा राजा में सोनम ने गाया गणपति बप्पा मोरया - sonam kapoor sings ganpati bappa morya

बी-टाउन सेलेब्स इन दिनों गणेश उत्सव को पूरी धूमधाम के साथ मनाने में व्यस्त हैं. अन्य स्टार्स के अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर ने अंधेरी चा राजा में जाकर भगवान गणेश की पूजा किया.

sonam

By

Published : Sep 5, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:41 PM IST

मुंबईः एक्टर सोनम कपूर ने अंधेरी चा राजा में भगवान गणेश की पूजा की है.


10 दिनों तक मनाए जाने वाला उत्सव गणेश चतुर्थी अभी चल रही है, इसीलिए अभिनेत्री ने गणपति पंडाल में जाकर बड़े से गणपति जी की मूर्ति की पूजा-अर्चना की.

34 साल की अभिनेत्री के अलावा और बी-टाउन सेलेब्स भी बप्पा की भक्ति में मग्न हैं.

महीने की शुरूआत में, विवेक ऑबरॉय और डेजी शाह ने अपने घरों में गणेश चतुर्थी की ग्रैंड सेलिब्रेशन्स आयोजित की थी.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई रणबीर- आलिया की वेडिंग फोटो, क्या हो गई है शादी?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जो बप्पा को रविवार को घर लाईं थीं, उन्होंने बुधवार को गणपति जी को बड़ी धूमधाम से विदाई दी.

अभिनेत्री ने अपने पति राज कुंदरा और बेटे विआन के साथ ढोल ताशों की बीट पर गाया और डांस किया.

सलमान खान ने भी अपनी बहन अर्पिता खान और जीजाजी आयुष शर्मा और उनके बेटे अहिल के साथ मिलकर गणपति आरती की थी.

पूजा में भाईजान के साथ उनके परिवार से भाई सोहेल खान और अरबाज खान, मां सलमा खान और हेलेन जी भी मौजूद थीं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:41 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details