दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनम ने जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए कहा बड़ी होकर उनके जैसी बनूंगी, हुईं ट्रोल - Sonam Kapoor trolled for tweet

बीते दिन अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर बातचीत की. जिस पर उनका सपोर्ट करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि मैं बड़ी होकर जया जी जैसी बनना चाहती हूं. सोनम के इस ट्वीट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

Sonam Kapoor trolled for tweeting she wants to be Jaya Bachchan
सोनम ने जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए कहा बड़ी होकर उनके जैसी बनूंगी, हुईं ट्रोल

By

Published : Sep 16, 2020, 12:58 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार को कहा कि वह बड़ी होकर जया बच्चन की तरह बनना चाहती हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं. उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान बीते दिन कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह बात कंगना रनौत के बयान के संदर्भ में कही.

जया बच्चन के समर्थन में उतरीं सोनम कपूर ने अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया.

उन्होंने कहा, "मैं बड़ी होकर उनके जैसा बनना चाहती हूं."

सोनम कपूर का ट्वीट

35 वर्षीय अभिनेत्री के ट्वीट पर नेटिजेंस ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह 35 साल की उम्र में और कितना 'ग्रो' होना चाहती हैं.

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा, "और कितना ग्रो करेंगी, आप वैसे भी आंटी हो चुकी हैं. क्या आप खुद को 16 साल की समझती हैं और हां, सीधे कहिए कि आप ड्रग और जया जैसी अपराधी का समर्थन करना चाहती हैं."

पढ़ें : बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'मट्टो की साइकिल'

एक अन्य यूजर ने कहा, "कौन सी क्लास में पढ़ती हैं आप?"

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details