मुंबई : कोरोना वायरस के कारण इन दिनों बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में कैद हैं.
ऐसे में वह अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. हर कोई अपने विचार अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रख रहा है.
इसी बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोनम इन दिनों लंदन में हैं और वहां से कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
इस दौरान सोनम के एक पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने ट्वीट के जरिए उन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
यूजर्स का कहना है कि सोनम कपूर को ऐसे माहौल में बाहर एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए और भारत से लंदन जाते ही कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना चाहिए.
यूजर्स के ट्वीट पर सोनम ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
दरअसल, हाल ही में सोनम कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी सेल्फी पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था- 'आउटडोर वर्कआउट ग्लो'.
इसके बाद लोगों ने उनकी फोटो को ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया और लिख रहे हैं कि उन्हें क्वारंटाइन में रहना चाहिए. साथ ही लोग उनके बाहर वर्कआउट करने का विरोध कर रहे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने लोगों के कमेंट के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्रोलिंग बंद करने का प्रयास किया है.
पढ़ें : प्रियंका ने निक के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा-'मैं इस दुनिया की सबसे लक्की गर्ल हूं'
एक्ट्रेस ने किसी यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं अपने गार्डन में ही हूं, जो मेरी बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है. पूरी तरह क्वारंटाइन में हूं. लोगों के पास बहुत वक्त है.. उन्हें इग्नोर करो.'
सोनम कपूर के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय भी लंदन में ही हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आती रहती हैं.