मुंबई : कोरोना वायरस के दहशत के कारण सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी घर पर ही पैक हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इस मुश्किल घड़ी में कई सितारे जरुरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं. इसी बीच, एक यूजर ने एक्ट्रेस सोनम कपूर को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन अभिनेत्री ने उसे करारा जवाब दे दिया.
दरअसल, यूजर ने सोनम से इस वक्त में मदद करने के लिए कहा था.
यूजर ने पहले एक ट्वीट में कई एक्ट्रेस को टैग करके लिखा था कि कुछ दिन पहले आप लोगों को देश बचाना था और अब आपको देश नहीं बचाना क्या? उसके बाद यूजर ने सोनम को टैग करते हुए लिखा, 'सोनम, आप हमेशा सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना करने में सबसे आगे होती हैं और अब जब देश को आपकी जरूरत है तब देश नहीं बचाना आपको? आप पाखंडी हो.'