मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके निधन के बाद टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी.
सुशांत के निधन के बाद सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
दरअसल सोनम ने सुशांत के निधन के बाद कहा, 'किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार, साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना अज्ञानता है'. सोनम के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया.
सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया, वहीं कुछ लोग सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन पर नेपोटिज्म प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ें : सुशांत की याद में फरहान अख्तर की कविता, कहा- 'सो जाओ भाई सो जाओ'
बता दें, सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरेलू नौकर ने इस बात की सूचना दी थी. वह पिछले कुछ माह से तनाव में रह रहे थे और इसका उपचार भी ले रहे थे. उनके सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वे योगा और मेडिटेशन कर रहे थे.
सुशांत पटना के रहने वाले थे और उन्होंने पटना और नई दिल्ली में अपनी पढ़ाई की थी.