मुंबई : कनिका कपूर जिन्होंने बीते दिन अपने कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी, उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने और पार्टी में शामिल होने के लिए जमकर ट्रोल किया गया. अब सोनम कपूर उनके बचाव में आई हैं, लेकिन उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
सोनम कपूर ने कनिका का बचाव करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'हैल्लो, कनिका कपूर 9 मार्च को इंडिया वापस आई है. इंडिया उस समय सेल्फ-आइसोलेट नहीं बल्कि होली खेल रहा था.'
कनिका 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं और दो दिनों बाद लखनऊ पहुंची.
सोशल मीडिया यूजर्स को सोनम का बचाव अच्छा नहीं लगा और लोग उनसे पूछने लगे कि क्या दोनों की पीआर एजेंसी एक ही है.
एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत कपूर बचाव है.'
एक और ने लिखा, 'कुछ दिनों के लिए चुप करो. यह मदद होगी.'
कनिका ने इसी शुक्रवार इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. गायिका ने लिखा, 'मैंने एयरपोर्ट पर 10 दिनों पहने सामान्य प्रक्रिया के तहत स्कैन करवाया और जब मैं घर वापस आई, यह लक्षण चार दिनों से दिखने लगे.'
कनिका को लदंन से लौटने के बाद सेल्फ-क्वारंटाइन में न जाकर पार्टी करने के लिए खूब ट्रोल किया गया और ट्विटर पर 'कनिकाकाकोरोनाक्राइम' हैश्टैग भी ट्रेंड करने लगा.
कनिका की कंट्रोवर्सी को लेकर उन्हें बॉलीवुड से अलग-अलग किस्म की प्रतिक्रिया मिल रही है.
वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर ने बिना कनिका का नाम लिए ट्वीट किया कि कुछ कपूर इस दौरान परेशानी में हैं.
वहीं सिंगर सोना मोहापात्रा ने कनिका पर लापरवाह होने के लिए गुस्सा किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस फूटेगा क्योंकि इंडिया लापरवाह बेवकूफों से भरा पड़ा है जो सरकार से सब कुछ मांगते जरूर हैं लेकिन बदले में कुछ भी करने को तैयार नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, '#कनिका कपूर के ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने के केस में, वह लखनऊ के इवेंट में शामिल हुई, मुंबई में 5 सितारा होटल में पार्टी कर रही थीं और उन्हें वायरस था, तो तुम लोग मुझे ज्ञान दे रहे हो की पीएम की स्पीच कितनी सीधी-सादी थी, क्या सच में थी? #हम लोग.'
सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर कनिका, ट्रेंड हुआ #कनिकाकाकोरोनाक्राइम
खैर, इसी बीच अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और अजय देवगन जैसे सेलेब्स वीडियो मैसेज साझा करते हुए लोगों से घर में रहने, निर्देशों का पालन करने और करीब दो हफ्ते के लिए सख्ती से सोशल डिस्टैंसिंग मानने की अपील कर रहे हैं.