मुंबई: बीती रात पीएम मोदी की अपील पर सभी ने अपने घरों में दीए जलाए. लेकिन उनमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने पटाखे भी फोड़े. जिसको लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नारजगी जाहिर की.
जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर भी शामिल थीं. जिन्होंने पटाखे फोड़ने पर सवाल खड़े किए.
सोनम ने ट्विटर पर लिखा, 'लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुत्ते परेशान हो गए हैं. क्या लोगों को लग रहा है कि यह दिवाली है? मैं कन्फ्यूज़ हूं.'
उनके ट्वीट ने स्पष्ट रूप से फिल्ममेकर अशोक पंडित का ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने सोशल मीडिया पर व्यक्त किए गए विचारों के लिए बॉलीवुड फैशनिस्टा पर कटाक्ष करने की कोशिश की.
जिसके बाद दोनों में ट्वीट वॉर शुरु हो गया.
अशोक के ट्वीट में लिखा है, "सोनम जी के पटाखे खुशी में जलाए जाते हैं, सिर्फ दीवाली पर नहीं. लोग इस मुश्किल समय में खुश रहने की कोशिश कर रहे हैं. वह कम से कम तबलीगी जमात जैसे वायरस नहीं फैला रहे हैं. काश आप इस अधिनियम की निंदा करतीं.
कुछ ट्वीट एक्सचेंजों में, अशोक ने जाहिर तौर पर सोनम को कोरोना वायरस संकट के बीच तबलीगी जमात मण्डली पर टिप्पणी करने की कोशिश की. लेकिन, अभिनेत्री ने स्थिति को सांप्रदायिक बनाने से परहेज किया.
हालांकि, अंत में, सोनम ने फिल्म निर्माता को जवाब देने से रोकने का प्रबंधन किया.
बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं. दोनों हाल ही में लंदन से लौटे और उन्होंने खुद को फैमिली से अलग रखने का फैसला लिया.