दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनम ने पटाखे फोड़ने पर उठाए सवाल, अशोक पंडित से हुई बहस - akshay kumar

कल पूरे देश में पीएम मोदी की अपील पर सभी ने दीये जलाए, लेकिन कुछ लोगों ने पटाखे जलाने भी शुरु कर दिए थे. जिस पर बहुत सारे लोगों ने सवाल खड़े किए. जिनमें सोनम कपूर भी शामिल थीं. उन्होंने इसके विरोध में एक ट्वीट किया, जिसके बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित से उनकी बहस शुरु हो गई.

Sonam kapoor, Sonam kapoor news, Sonam kapoor updates, Sonam kapoor trolled, Sonam kapoor expressed her displeasure about firecrackers during lighting diya netizens posted her Diwali pictures, सोनम कपूर, सोनम कपूर हुईं ट्रोल, सोनम कपूर ने किया यह ट्वीट
सोनम ने पटाखे फोड़ने पर उठाए सवाल, हो गईं ट्रोल

By

Published : Apr 6, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

मुंबई: बीती रात पीएम मोदी की अपील पर सभी ने अपने घरों में दीए जलाए. लेकिन उनमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने पटाखे भी फोड़े. जिसको लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नारजगी जाहिर की.

जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर भी शामिल थीं. जिन्होंने पटाखे फोड़ने पर सवाल खड़े किए.

सोनम ने ट्विटर पर लिखा, 'लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुत्ते परेशान हो गए हैं. क्या लोगों को लग रहा है कि यह दिवाली है? मैं कन्फ्यूज़ हूं.'

उनके ट्वीट ने स्पष्ट रूप से फिल्ममेकर अशोक पंडित का ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने सोशल मीडिया पर व्यक्त किए गए विचारों के लिए बॉलीवुड फैशनिस्टा पर कटाक्ष करने की कोशिश की.

जिसके बाद दोनों में ट्वीट वॉर शुरु हो गया.

अशोक के ट्वीट में लिखा है, "सोनम जी के पटाखे खुशी में जलाए जाते हैं, सिर्फ दीवाली पर नहीं. लोग इस मुश्किल समय में खुश रहने की कोशिश कर रहे हैं. वह कम से कम तबलीगी जमात जैसे वायरस नहीं फैला रहे हैं. काश आप इस अधिनियम की निंदा करतीं.

कुछ ट्वीट एक्सचेंजों में, अशोक ने जाहिर तौर पर सोनम को कोरोना वायरस संकट के बीच तबलीगी जमात मण्डली पर टिप्पणी करने की कोशिश की. लेकिन, अभिनेत्री ने स्थिति को सांप्रदायिक बनाने से परहेज किया.

हालांकि, अंत में, सोनम ने फिल्म निर्माता को जवाब देने से रोकने का प्रबंधन किया.

बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं. दोनों हाल ही में लंदन से लौटे और उन्होंने खुद को फैमिली से अलग रखने का फैसला लिया.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

akshay kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details