हैदराबाद : बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कूपर के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है. सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ सोशल मीडिया पर आकर फैंस को यह खुशखबरी दी है. सोनम ने साल 2018 में बडे़ ही धूमधाम से बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे. ऐसे में चार साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं.
सोनम कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर आकर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उनकी जिंदगी में नया मेहमान आने वाला है. सोनम ने जो अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं, वे सभी मोनोक्रोम हैं. इसमें सोनम ने ब्लैक मैटरनिटी मोनोकिनी पहन फोटो सेशन कराया है.
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस सोनम ने लिखा है, 'आपको सबसे अच्छी तरह से हम बड़ा करने की कोशिश करेंगे..दो दिल...जो आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में धड़केगा, एक परिवार...जो आप पर ढेर सारा प्यार बरसाएगा और हमेशा साथ रहेगा..आपका स्वागत करने के लिए हमसे अब और इंतजार नहीं हो रहा..' इसके साथ सोनम ने रेड हार्ट इमोजी और #everydayphenomenal #comingthisfall2022 जोड़ा है.
फैंस दे रहे शुभकामनाएं