मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा एक ट्वीट के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
हाल ही में अली अब्बास जफर ने 1987 में आई आइकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक की घोषणा की थी. जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए थे. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद खड़े होते दिख रहे हैं. 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर शेखर कपूर के बाद अब अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी रीमेक बनने की खबर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
सोनम इस बात से खफा हैं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को बनाने से पहले उनके पिता अनिल कपूर से बात नहीं की. सोनम ने ट्वीट कर कहा, 'मुझसे कई सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की जानकारी भी नहीं थी, हमें यह सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया. यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. उन दोनों का यह फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था. यह बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.'
सोनम कपूर के अलावा डायरेक्टर शेखर कपूर भी 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक बनने से नाराज हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा. मुझे लगता है फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए यह टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन वह लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की इजाजत के नहीं कर सकते हैं.'