दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

cannes film festival 2019 : कभी रेड तो कभी गोल्डन गाउन में नजर आया सोनम कपूर का ग्लैमरस अंदाज!.... - सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर फ्रांस में चल रहे 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हिस्सा लेने पहुंचीं हैं. सोनम के अब तक तीन लुक सामने आ चुके हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

sonam hits cannes film festival 2019 in red beautiful gown see all her look here

By

Published : May 21, 2019, 9:49 AM IST

Updated : May 21, 2019, 1:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, ऐश्वर्या राय और डायना पेंटी जैसी एक्ट्रेसेस के बाद अब सोनम कपूर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में नज़र आई. सोनम का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें वो रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने दिखाई दी.

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचीं सोनम कपूर इस दौरान रेड स्ट्रेपलेस वैलेंटीनो ड्रेस पहने नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने लेयर्ड हाई नेक शीर गाउन पहना. इसके साथ उन्होंने मिड पार्टिंग के साथ पीछे की तरफ बालों को बांध कर उनपर सफेद फूल लगाए. इस लुक में सोनम काफी खूबसूरत लग रही थीं.
इसके बाद सोनम कपूर ने अपना एक और लुक शेयर किया, जिसमें वो पर्पल गाउन पहने नजर आईं. ये गाउन Elie Saab द्वारा डिजाइन किया गया था. उनकी ड्रेस में लगा बो (Bow) और केप उनकी ड्रेस को और खूबसूरत बना रहा था. इस लुक के साथ सोनम ने साइड पार्टिंग कर पोनी टेल बनाई और इसके साथ सोनम ने Chopard jewellery के डायमंड ईयररिंग्स पहने. अपने लुक को पूरा करते हुए सोनम ने इसके साथ न्यूड मेकअप किया.
सोनम का जो तीसरा लुक सामने आया वो भी बेहद खूबसूरत था. इसमें सोनम गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. सोनम का यह लुक काफी रॉयल था, जिसमें वो प्रिंसेस जैसी लग रही थीं. इस लुक के साथ सोनम ने बन बनाया हुआ था और दुपट्टे को बन के ऊपर सेट किया गया था. इस ड्रेस में सोनम काफी खूबसूरत लग रही थीं. सोनम के तीनों लुक बहुत अच्छे हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आईं थीं. फिल्म में उनके साथ एक्टर अनिल कपूर और राजकुमार राव नजर आए थे. इसके बाद सोनम अब जल्द ही फिल्म जोया फैक्टर में दिखेंगी. फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
sonam hits cannes film festival 2019 in red beautiful gown see all her look here
Last Updated : May 21, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details