दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लंदन में उबर कैब में सफर कर डरीं सोनम, लोगों को दी चेतावनी - सोनम कपूर लंदन उबर कैब ट्रैवल

अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि लंदन में उबर कैब में ट्रैवल करना उनके लिए डरावना अनुभव रहा. अभिनेत्री ने टवीट कर प्रशंसकों को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे अच्छा है कि आप कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

Sonam kapoor Uber driver London
Sonam kapoor Uber driver London

By

Published : Jan 16, 2020, 2:29 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने लंदन में अपने Uber कैब में सफर करने के अपने अनुभव को शेयर किया है. सोनम के मुताबिक ये बेहद डरावना अनुभव था.

सोनम ने ट्वीट कर बताया कि लंदन में उबर कैब के साथ उनका एक्सपीरियंस बहुत ही भयानक रहा. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मेरे साथ उबर कैब (uber cab) में कुछ ऐसा हुआ जो बहुत ही डरा देने वाला था. इसलिए मैं आप सभी से विनती करती हूं कि उबर से अच्छा आप कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.'

सोनम से जब किसी ने पूछा कि क्या हुआ था उनके साथ? तो सोनम ने जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया. सोनम ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ड्राइवर अस्थिर था और लगातार चिल्लाए जा रहा था. अंत में मैं बुरी तरह से हिल गई.'
हालांकि उबर ने ट्विटर पर सोनम से घटना के बारे में जानकारी मांगी और लिखा: "इस बारे में सुनकर बुरा लगा है, सोनम. क्या आप हमें अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ मैसेज भेज सकती हैं ताकि हम इस पर गौर कर सकें?"इस पर सोनम ने जवाब दिया, "मैंने आपके ऐप पर शिकायत करने की कोशिश की, और बस कई बार डिस्कनेक्टेड होने के उत्तर मिले. आप लोगों को अपने सिस्टम को अपडेट करने की आवश्यकता है. नुकसान हो गया है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं."
बता दें कि इससे पहले सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रिटिश एयरवेज को लेकर एक ट्वीट किया था.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह इस महीने में तीसरी बार है कि मैं ब्रिटिश एयरवेज से ट्रैवल कर रही हूं और ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब मेरे बैग खोए हैं.' ऐसे में मुझे अब लग रहा है कि इस सब से मैंने सबक सीख लिया और आगे से मैं ब्रिटिश एयरवेज से कभी भी ट्रैवल नहीं करुंगी.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम पिछले साल 2019 में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के मशहूर एक्टर दुलकर सलमान दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी क्रिकेट और लक पर आधारित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details