दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द जोया फैक्टर' की रिलीज डेट में फिर हुआ बदलाव, अब इस दिन आएगी फिल्म - The Zoya Factor

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नई पोस्टर को शेयर किया है जिसमें दोनों कलाकार डेनिम जैकेट पहने एक-दूसरे को रोमांटिक नजरों से देखते नज़र आ रहे हैं. बैकड्राप में एक क्रिकेट स्टेडियम भी दिखाई दे रहा है.

The Zoya Factor

By

Published : May 23, 2019, 1:40 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता दुलकर सलमान स्टारर 'द जोया फैक्टर' की रिलीज डेट तीसरी बार के लिए टली और अब यह फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज होगी.

पहले यह फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज होने वाली थी. इसके बाद फिल्म के रिलीज के लिए 14 जून की तारीख को निर्धारित किया गया.

खबरों की मानें तो फिल्म 'द जोया फैक्टर' के निर्माताओं ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2019 के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने वाली है.

सोनम ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नई पोस्टर को शेयर किया है जिसमें दोनों कलाकार डेनिम जैकेट पहने एक-दूसरे को रोमांटिक नजरों से देखते नज़र आ रहे हैं. बैकड्राप में एक क्रिकेट स्टेडियम भी दिखाई दे रहा है.

इस तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, 'हम रणनीतिक समय सीमा(स्ट्रेटेजिक टाइम आउट) के बाद वापस आ गए हैं. फिल्म 'द जोया फैक्टर' को 20 सितम्बर,2019 से सिनेमाघरों में देख सकते हैं.'

बता दें कि फिल्म 'द जोया फैक्टर' उपन्यासकार अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है.बात करें फिल्म की कहानी कि तो यह फिल्म एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया सोलांकी है. जोया एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करती है और काम के सिलसिले में उसकी मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम से होती है और बाद में वह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2010 में टीम के लिए एक लकी चार्म बन जाती है. जोया का जन्म भी उसी समय हुआ था जब भारत ने 1983 के वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details