मुंबईः सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की शादी को 17 साल हो गए और इस दिन को खास बनाते हुए अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पति गोल्डी बहल के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की और दिल लुभाने वाला नोट भी लिखा.
44 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अंडमान व निकोबार आइलैंड में सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की. अभिनेत्री ने दिल छूने वाला मैसेज लिखते हुए पिछले साल अपने इसी दिन को याद किया जब वह न्यू यॉर्क में हॉस्पिटल में थीं.
अभिनेत्री ने यह भी जोड़ा की उनके पति पहले अंडमान तक रोड ट्रिप के लिए कभी नहीं मानते पर अब वह बदल गए हैं.
सोनाली बेंद्रे की शादी को पूरे हुए 17 साल, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट - सोनाली बेंद्रे की शादी को पूरे हुए 17 साल
कैंसर से जंग जीत चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की आज 17वीं सालगिरह है और इस खास दिन पर अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए भावुक पोस्ट शेयर किया.
sonali bendre heartfelt post on 17th wedding anniversary
पढ़ें- कैंसर के प्रति जागरूक रहें : सोनाली बेंद्रे
अभिनेत्री ने लिखा, 'उन्होंने सबकुछ छोड़कर सिर्फ मुझपर ध्यान दिया और... अब मैं सिर्फ उन पर ध्यान दे रहीं हूं.'