दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लाल कप्तान' से सोनाक्षी का 'नक़ाब' लुक आउट - Sonakshi look from Laal Kaptaan

सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा एक विशेष भूमिका में दिखाई देंगी. सैफ के किरदार नागा साधु के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में अभिनेत्री को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा.

Sonakshi Sinha Laal Kaptaan look out

By

Published : Sep 27, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:17 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'लाल कप्तान' में कैमियो रोल में दिखाई देंगी. शुक्रवार को निर्माताओं ने उनके पहले लुक को आउट किया. निर्देशक नवदीप सिंह ने उनके किरदार को फिल्म के लिए एक अनिवार्य भूमिका कहा है.

ऑफिशियल पोस्टर में, एक्ट्रेस नक़ाब पहने दिखाई दे रही हैं, उनका ये लुक बहुत अलग होने वाला है. हालांकि सोनाक्षी का फर्स्ट लुक पोस्टर तो सामने आ गया है, लेकिन अभी मेकर्स ने उनके कैरेक्टर का नाम रिवील नहीं किया है. पोस्टर काफी जबरदस्त लग रहा है. फैंस सोनाक्षी के अलग अवतार को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

सोनाक्षी के किरदार के बारे में जानकारी साझा करते हुए, सिंह ने कहा: "यह एक अनिवार्य भूमिका है. यह एक विशेष उपस्थिति है, लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस मामले पर मैं जितना हो सके उतना कम ही बताना चाहूंगा, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि यह हिस्सा फिल्म में ग्लैमर को जोड़ता है. वह सुपर स्मार्ट हैं, एक शानदार अभिनेत्री और पूरी तरह से पेशेवर हैं.नवदीप ने पहले भी कहा था कि सोनाक्षी एक शानदार अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था.नवदीप ने एक बयान में कहा, "यह एक विशेष उपस्थिति है, लेकिन महत्वपूर्ण है. मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता था जो एक छाप छोड़ दे, जिसमें स्टार क्वालिटी और अपील हो. सोनाक्षी इस किरदार में पूरी तरह से फिट हैं. मैं उन्हें फिल्म का सबसे ग्लैमरस हिस्सा कह सकता हूं. फिल्म 'लाल कप्तान' की कहानी एक नागा साधु के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. इस किरदार में सैफ अली खान दिखाई देंगे. 'लाल कप्तान' में दीपक डोबरियाल, ज़ोया हुसैन और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में हैं. इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर येलो प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित, यह फिल्म 18 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details