'लाल कप्तान' से सोनाक्षी का 'नक़ाब' लुक आउट - Sonakshi look from Laal Kaptaan
सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा एक विशेष भूमिका में दिखाई देंगी. सैफ के किरदार नागा साधु के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में अभिनेत्री को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा.
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'लाल कप्तान' में कैमियो रोल में दिखाई देंगी. शुक्रवार को निर्माताओं ने उनके पहले लुक को आउट किया. निर्देशक नवदीप सिंह ने उनके किरदार को फिल्म के लिए एक अनिवार्य भूमिका कहा है.
ऑफिशियल पोस्टर में, एक्ट्रेस नक़ाब पहने दिखाई दे रही हैं, उनका ये लुक बहुत अलग होने वाला है. हालांकि सोनाक्षी का फर्स्ट लुक पोस्टर तो सामने आ गया है, लेकिन अभी मेकर्स ने उनके कैरेक्टर का नाम रिवील नहीं किया है. पोस्टर काफी जबरदस्त लग रहा है. फैंस सोनाक्षी के अलग अवतार को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.