दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शादी के सवाल पर सोनाक्षी ने दिया मजेदार जवाब, बोलीं- 'कहां मिलता है ये?' - सोनाक्षी सिन्हा शादी

सवाल-जवाब राउंड के दौरान फैंस ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर उनसे कई सवाल पूछे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा कि 'पति के नाम से नहीं बल्कि पूरे के पूरे पति से शादी करेंगी'. अभिनेत्री ने कई और सवालों के जवाब भी दिए.

ETVbharat
शादी के सवाल पर सोनाक्षी ने दिया मजेदार जवाब, बोलीं- 'कहां मिलता है ये?'

By

Published : Mar 24, 2020, 10:47 AM IST

मुंबई: जब फैंस ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के व्यक्तिगत जीवन के बारे जानने की इच्छा व्यक्त की, तब अभिनेत्री ने अपनी शादी का प्लान अपने फैंस के साथ साझा किया.

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन के लिए पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था 'सोनाक्षी से पूछो'.

शादी के सवाल पर सोनाक्षी ने दिया मजेदार जवाब

जल्द ही कई फैंस ने उनसे पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं? और क्या आप पति के नाम से शादी करेंगी (यानी शादी के बाद पति का नाम लेंगी) जिसके जवाब में अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'नहीं, नाम से नहीं, बल्कि पूरे पति से शादी करूंगी.'

उन्होंने कहा, 'कहां पे मिलता है ये? कोई कोई बता दो. इतनी चिंता तो मम्मी पापा को भी नहीं रहती है.'

सवाल में एक ने पूछा कि, आप बचपन में मोटी-शर्मीली रही हैं. क्या आप जिम जाती थीं? इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं एक्सरसाइज नहीं करती.'

पढ़ें- कार्तिक-कैटरीना ने क्वारंटाइन में धोए बर्तन, साझा किए मजेदार वीडियो

अभिनेत्री के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह बीते साल सुपरस्टार सलमान खान और डेब्यू आर्टिस्ट सई मांजरेकर के साथ हिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के तीसरे ब्लॉकबस्टर पार्ट 'दबंग 3' में अपने पॉपुलर रोल रज्जो के रूप में नजर आई थीं.

और अब वह वॉर-ड्रामा फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में अहम किरदार निभाएंगी. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं जो कि स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details