मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों, फॉलोअर्स, सहयोगियों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन दो जून को था. सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने जन्मदिन पर ईश्वर से दुआ मांगी कि इस साल सामान्य जीवन बहाल हो, जैसा कि कोविड-19 महामारी से पहले था.
उन्होंने लिखा, 'मेरी इच्छा है कि मेरे अगले जन्मदिन तक, चीजें फिर से सामान्य हो जाएं, जैसा हम सभी चाहते हैं...और उन लोगों के लिए एक मौन प्रार्थना, जो हमें छोड़ गए हैं, जो पीड़ित हैं, उनकी मदद करें, जितना हम कर सकते हैं.
अभिनेत्री ने बताया, 'मैंने आप सबकी खुशी, स्वास्थ्य और इस तबाही के अंत की कामना की. इसके अलावा, अब कोई और जन्मदिन लॉकडाउन में ना आए. आप सबने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद.'