मुंबईः अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कोविड-19 महामारी के बीच सभी हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा के लिए पीपीई किट का कैपेंन चला रही हैं क्योंकि उनका मानना है कि अस्पतालों में इस वक्त इन किट्स की बहुत कमी है.
सोनाक्षी ने कहा, 'हमारे डॉक्टर्स, नर्सेस और सभी हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स हमें बचाने और सभी मरीजों की देखभाल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बड़ा कोई महान काम है.'
उन्होंने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से, अस्पतालों में पीपीई किट्स की कमी है जो मेडिकल स्टाफ की जान खतरे में डाल रही है. इस कैंपेन के जरिए, मैं सभी फैंस से पीपीई किट्स के लिए दिल से डोनेशन करने की अपील करती हूं, यह सीधे उन अस्पालों तक पहुंचेंगे जिन्हें जरूरत है. यह समय की मांग है और मुझे उम्मीद है कि हम सब इस लड़ाई में एक साथ हैं.'