मुंबईः अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने बीते दिन ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन लोगों को शांत रहने के लिए कहा था जो अभिनेता सुशांत सिंह के निधन का इस्तेमाल अपनी पब्लिसिटी के लिए करना चाहते हैं.
अभिनेत्री ने कड़े शब्दों में कहा था कि जो भी ऐसा कर रहा है उसे प्लीज बंद कर दें. लेकिन लगता है कि सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बख्शना ही नहीं चाहते. अभिनेत्री के इस पोस्ट के लिए भी कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, 'यह ट्वीट कितना वाहियात है. एक को कत्ल करने के बाद दूसरे आउटसाइडर को मारने के लिए तैयार.'
एक ट्रोलर ने लिखा, 'करण जौहर की चमची... अब असलियत बाहर आने लगी तो इनको दिक्कत होने लगी है... कंगना को हजारों सलाम.'