दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दबंग की 'रज्जो' को देखकर आप रह जाएंगे दंग! - dabangg 3 look out

दबंग गर्ल अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की दबंग गर्ल कैरेक्टर 'रज्जो' का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. और यकीन मानिए रज्जो को देखकर आपके मुंह से वाउव तो निकलेगा ही...

sona

By

Published : Aug 20, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:10 PM IST

मुंबईः दंबग फिल्म सीरीज के तीसरे हिस्से 'दबंग 3' की शूटिंग अभी चल रही है और शूटिंग के दौरान आई तस्वीरें फिल्म को लेकर फैंस की बेचैनी को दिन पर दिन बढ़ाते जा रहे हैं. सेट से फिल्म की लीड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद अब अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टा पर अपने दबंग गर्ल कैरेक्टर 'रज्जो' की झलकियां पेश की हैं.


इंस्टाग्राम पर शेयर हुई 'दबंग 3' की रज्जो को देखकर यकीनन आप दंग रह जाएंगे. इंस्टाग्राम पर सोना ने रज्जो की स्नीक पिक अपलोड की है. शेयर की गई मोनोक्रोम तस्वीर में सोनाक्षी को कलरफुल धागों और फूलों के पीछे छुपा हुआ देखा जा सकता है, सोना का लुक देखकर आपके मुंह से क्यूट वाले एक्सप्रेशन्स तो जरूर निकलेंगे.

पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा पर दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मामला, दर्ज कराया बयान

अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "वह ब्लैक और व्हाईट में देखती है...ग्रे में सोचती है लेकिन प्यार रंगों में करती है❤️ फोटो बाय @saajan_singh23 #दबंग3."

इससे पहले भी अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आई थी जिसमें अभीनेत्री अपने ग्रीन प्रिटेंड साड़ी में बहुत लवली लग रहीं थीं.दबंग 3 की टीम अभी राजस्थान में शूटिंग कर रही है. फिल्म के तीसरे पार्ट दबंग 3 को डायरेक्ट कर रहे हैं प्रभुदेवा और इसमें साउथ सुपरस्टार सुदीप नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details