दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी ने दिया 'मुन्ना बदनाम' चैलेंज, वीडियो वायरल - sonakshi sinha share munna badnaam video

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने सभी फैंस को 'मुन्ना बदनाम' चैलेंज दिया. जो कि उनके इसी फिल्म का एक गाना है.

sonakshi sinha, sonakshi sinha news, sonakshi sinha updates, sonakshi sinha give munna badnaam challenge, sonakshi sinha share munna badnaam video, sonakshi sinha dance video share
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 13, 2019, 8:01 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में इन दिनों काफी बिजी हैं. 'दबंग 3' के गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर सलमान खान और वरीना हुसैन थिरकते नजर आए हैं. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

पढ़ें: मैं फिल्म की रिलीज से पहले घबरा जाती हूं : सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया और अपने दोस्तों को 'मुन्ना बदनाम' चैलेंज दिया. सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,' हमेशा मुन्ना ही क्यों मस्ती करे? हम भी करेंगे मुन्ना बदनाम चैलेंज और नॉमिनेट करेंगे दोस्तों को. सोनाक्षी ने जैकलीन फर्नांडिस, कार्तिक आर्यन और आयुष शर्मा को टैग करते हुए लिखा आप भी करो.'

हाल ही में सलमान खान ने इसी गाने पर पैपराजी के साथ सिगनेचर स्टेप किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने में सलमान और वरीना हुसैन के डांस के साथ प्रभुदेवा और चुलबुल पांडे की जुगलबंदी देखने को मिली है.

फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी के साथ सई मांजेकर भी लीड रोल में हैं. 'दबंग 3' की बात करें तो फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

'दबंग 3' भारत में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details