दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी ने भविष्य में फैशन लेबल को लॉन्च करने की बनाई योजना - sonakshi tell she was fashion designer student in college time

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भविष्य में एक फैशन लेबल लॉन्च करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि एक्टिंग में उनका करियर कभी डाउन होगा तो वह इसको लॉन्च करेंगी.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 17, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:38 PM IST

मुंबई:अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि एक अभिनेत्री का करियर डाउन होने पर वह अपने फैशन लेबल के साथ सामने आएंगी. उन्होंने कहा, 'मैंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कि है. इसलिए यह एक स्वाभाविक कदम होगा. फिलहाल, मैं इसके बारे में नहीं सोच रही हूं, लेकिन हो सकता है कि बाद में जब मैं एक्टिंग के साथ डाउन हो जाऊं तो मैं इसके बारे में सोचूंगी. दोनों ही बहुत डिमान्डिंग प्रोफेशन हैं. सोनाक्षी ने कहा कि मैं हर बार अपना सौ प्रतिशत देना चाहूंगी.

अभिनेत्री को डिजिटल फ़ैशन रियलिटी शो ' मिंत्रा फैशन सुपरस्टार' में देखा जाएगा, जो मंगलवार को मिंत्रा ऐप और ज़ूम टीवी पर लाइव होगा. आठ भाग वाली रियलिटी श्रृंखला में 10 प्रतिभागियों को 'इंडियाज नेक्स्ट बिग फैशन इन्फ्लुएंसर' के शीर्षक के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाया जाएगा, और इसे सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शलेना नथानी के साथ सोनाक्षी के साथ मेंटीनेंस और जज किया जाएगा. जब फैशन की बात आती है, तो आप कितने बोल्ड या प्रायोगिक रहे हैं?

उन्होंने आगे कहा, 'जब फैशन की बात आती है तो उसमें मैं वास्तव में बहुत एक्सपेरिमेंटल हूं. क्योंकि मैं खुद एक ही चीज़ को बार-बार करने से ऊब गई हूं. यदि आप मेरे रेड कार्पेट को देखते हैं, रियलिटी शो देखते हैं जो मैं कर रही हूं, तो मैंने बहुत सी नई चीजों की कोशिश की है. मुझे अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. मैंने हाल ही में मोहित राय के साथ काम करना शुरू किया है और उन्होंने वास्तव में मेरी स्टाईल को बदल दिया है. अगर आप मुझे एक फैशनिस्टा कह रहे हैं, तो यह मेरी वजह से नहीं है, यह उनकी वजह से है.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details