मुंबई : अभिनेता वरुण शर्मा और रैपर बादशाह संग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म को आखिरकार शीर्षक और रिलीज डेट दोनों ही मिल गई है. शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का शीर्षक 'खानदानी शफाखाना' है और यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "कब से पूछ रहे हैं पिक्चर का नाम क्या है? पिक्चर का नाम मिल गया। मेरी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रही हूं..26 जुलाई को रिलीज हो रही है."
सोनाक्षी की अगली फिल्म का नाम 'खानदानी शफाखाना' - Mrighdeep Singh Lamba
सोनाक्षी सिन्हा ने शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'खंडनी शफखाना' के शीर्षक का खुलासा किया है और इसकी रिलीज की तारीख की भी घोषणा की है.
sonakshi sinha has revealed the title of her upcoming film
पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा ने दिया पानी बचाने का संदेश!.....
इस फिल्म की पृष्ठभूमि होशियारपुर पर आधारित है. इसमें सोनाक्षी एक खुशमिजाज पंजाबी लड़की के किरदार को निभा रहीं हैं जिसे अपने परिवार से बेहद प्यार है. परिवार के सदस्यों को खुश रखने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है, यहां तक कि अपने सपनों का भी त्याग कर सकती है.
Last Updated : Jun 12, 2019, 6:41 PM IST