मुंबईः सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं. आज ही 'हेट स्टोरी' निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक आर्टिकल का हिस्सा पोस्ट किया जिसमें सोनाक्षी की एक तस्वीर है और वह किसी स्टूडियो से बाहर निकल रही हैं.
इस पोस्ट में निर्माता लिखते हैं, 'ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है?
हालांकि निर्माता सोनाक्षी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें की मुंह की खानी पड़ी. अभिनेत्री ने जवाब में ट्वीट किया, 'एक निर्देशक और फिल्म संगठनों के सदस्य होने के नाते आप से यह तो उम्मीद की जा सकती है कि आप को इस बात की जानकारी होगी कि कोई भी किसी तरह की शूटिंग नहीं कर रहा है क्योंकि देश भर में लॉकडाउन है.. और मुझे उम्मीद है कि यह क्लासिक फ्रीज फ्रेम *** थ्रोबैक होगी.
सोनाक्षी ने कई ट्वीट्स किए जिसमें से एक में उन्होंने बताया कि साफ तौर पर पुरानी तस्वीर है जो 5 नवंबर, 2019 को ली गई थी.
लेकिन अभिनेत्री इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस को तलब किया और पूछा कि फेक न्यूज को रोकना का प्रोसेस क्या है..
अभिनेत्री अपने ट्वीट में लिखती हैं, '@MumbaiPolice @OfficeofUT अच्छा सुनिए, ऐसे समय में फेक न्यूज और अफवाहें फैलाने वाले लोगों पर रोक लगाने का क्या प्रोसेस है? एक जिम्मेदार नागरिक, घर पर बैठी, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने वाली और शूटिंग न करने वाली - मेरे लिए पूछ रही हूं!'
इसके बाद निर्माता को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'यह मीडिया हाउस पर किया गया कटाक्ष था, आप पर नहीं.'
लेकिन दबंग गर्ल सोनाक्षी भी अपने ट्रोलर्स को चारों खाने चित करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं, उन्होंने भी जवाब में लिखा कि 'आपने बताया ही नहीं कि आप किसे टैग कर रहे हैं और न ही आपने सोर्स का जिक्र किया तो यह तो साफ है कि आप मुझ पर ही निशाना साध रहे थे.'
इस पूरे मामले को खत्म करने का अंदाज तो और भी निराला था. सोनाक्षी ने ट्वीट में लिखा, 'चलो आज के लिए काफी एंटरटेनमेंट हो गया, आप सबको हैप्पी बैसाखी (घर से)! #स्टेहोमस्टेफ.'
पढ़ें- कैटरीना और मलाइका के बीच नाराजगी की यह है वजह
अभिनेत्री के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ हिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' में नजर आई थीं.