दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी सिन्हा ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद, कहा 'और मीम्स बना लो' - सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आसान से सवाल का जवाब न देने के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल हुईं. आज अभिनेत्री ने उन सभी मीम्स और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया मगर बड़े प्यार से...

sonakshi

By

Published : Sep 21, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:07 PM IST

मुंबईः शुक्रवार को ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा काफी ट्रेंड कर रहीं थीं, वजह थी कि अभिनेत्री ने रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पती(केबीसी) में रामायण संबंधी आसान से सवाल का जवाब नहीं दिया था.


जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर #yosonakshisodumb ट्रेंड करने लगा और साथ ही ढेर सारे फनी मीम्स बने.

इसके एक दिन बाद ही अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. सोनाक्षी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर मीम्स और ट्रोल के जवाब में पोस्ट लिखा.

फैंस हैरान थे कि अभिनेत्री हिंदू भगवान के बारे में नहीं जानती इसके जवाब में अभिनेत्री ने साफ किया, उन्हें पाईथागोरस थियोरम, मर्चेंट ऑफ वेनिस, पीरियडिक टेबल, मुगल बादशाहों की वंशावली, और क्या क्या याद नहीं.

पढ़ें- KBC में इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं सोनाक्षी, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

अभिनेत्री शो में रामायण में संजीवनी बूटी के सवाल का जवाब देने में नाकाम रहीं थीं और उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद ट्रोलर्स को मौका मिल गया और सोशल मीडिया योसोनाक्षीसोडंप का हैश्टैग ट्रेंड करने लगा.

नेटिजन्स ने अभिनेत्री की फिल्मों के मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. इन सबके जवाब में बड़े प्यार से हल्के फुल्के अंदाज में अभिनेत्री ने कहा, 'अगर आपके पास कोई और काम नहीं है तो ये सब भी हैं इन पर भी मीम्स बना लो. मुझे मीम्स बहुत पसंद है.'

अभिनेत्री के साथ-साथ कुछ ट्रोलर्स ने आलिया भट्ट और अनन्या पांडे को भी इस मीम ट्रेंडिंग में शामिल कर लिया.
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details