दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कलंक' के प्रमोशन के बीच कुछ इस तरह 'दबंग 3' की शूटिंग कर रही हैं सोनाक्षी - alia bhatt

सोनाक्षी सिन्हा अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' के प्रचार में व्यस्त हैं, जबकि उन्होंने सलमान खान के साथ 'दबंग' की तीसरी किस्त की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अभिनेत्री का कहना है कि दोनों फिल्में खास हैं. क्योंकि 9 साल पहले उन्होंने 'दबंग' के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी, जबकि 'कलंक' बड़े पैमाने पर बनाई गई उनकी पहली फिल्म है.

PC-Instagram

By

Published : Apr 11, 2019, 10:49 PM IST

मुंबई: अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' की रिलीज के लिए तैयार सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके लिए काम जुनून है और इस तरह वह अपनी फिल्मों के लिए मल्टीटास्किंग करते हुए खुश हैं, जो उत्पादन के विभिन्न चरणों में हैं.

सोनाक्षी बुधवार को मुंबई में सह-अभिनेता वरुण धवन, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' के प्रचार के लिए मीडिया के साथ बातचीत कर रही थीं.

हाल ही में अभिनेत्री ने सलमान खान के साथ आगामी फिल्म 'दबंग 3' से अपने लुक को साझा किया. 'दबंग' फ्रेंचाइज़ी में रज्जो की भूमिका निभा रहीं सोनाक्षी हाल ही में मध्य प्रदेश में सलमान के साथ शामिल हुईं, जिन्होंने पहले ही अपने गृहनगर ग्वालियर में शूटिंग शुरू कर दी थी.

ग्रुप इंटरव्यू के दौरान, सोनाक्षी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें 'दबंग 3' की शूटिंग के बीच 'कलंक' के प्रमोशन इवेंट्स को पूरा करने के लिए डेट मैनेज करना मुश्किल रहा?

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं कुछ साल पहले ऐसे ही करती थी. एक फिल्म की शूट होती थी दूसरे की प्रमोशन होती थी. बहुत टाइम के बाद मैं यह वापस कर रही हूं तो यह बहुत अच्छी भावना है. बिजी रहना चाहिए. '

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत 'दबंग' से की थी और 'कलंक' मेरी नवीनतम फिल्म है. वे दोनों मेरे लिए बहुत खास हैं.'

जब उनसे 'दबंग 3' की शूटिंग की व्यस्तता के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने चालाकी से 'कलंक' पर बात करने को कहा.

उन्होंने हंसते हुए कहा, 'यह बहुत अच्छा था लेकिन हम बाद में 'दबंग 3' के बारे में बात करेंगे. अभी 'कलंक' के बारे में बात करते हैं.'

Sonakshi sinha
'कलंक 'और 'दबंग 3 'के अलावा, सोनाक्षी ने वरुण शर्मा के साथ अनटाइटल्ड कॉमेडी की शूटिंग पूरी की है. अभिनेत्री' मिशन मंगल 'का भी हिस्सा होंगी, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिकाओं में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details