मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन दबंग गर्ल सोनाक्षी इकलौती हैं जो खिलाड़ी कुमार को उनकी कुर्सी से पटकने में कामयाब हुई हैं.
सोनाक्षी ने 'खिलाड़ी कुमार' को पटका जमीन पर! - kriti kulhari
सब के मुंह खुले के खुले रह गए जब 'दबंग गर्ल' ने किसी से न हारने वाले 'खिलाड़ी कुमार' को जमीन पर पटक दिया. जानिए क्यों और कैसे?
![सोनाक्षी ने 'खिलाड़ी कुमार' को पटका जमीन पर!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4101843-888-4101843-1565459113401.jpg)
हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया जब सोनाक्षी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अक्षय को उनकी कुर्सी से नीचे पटक दिया.
बाद में पता चला यह दोनों स्टार्स का मिला-जुला प्रैंक था.
पढ़ें- ट्विंकल ने इस अंदाज में 'पैडमैन' को सराहा!
वीडियो में, अक्षय अभिनेत्री के पीछे बैठकर 'मिशन मंगल' के बारे में एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिर अक्षय अपनी चेयर एडजस्ट करते हुए थोड़ा पीछे की ओर खींचते हैं. तभी सोनाक्षी खिलाड़ी कुमार पर कुहनी से एक धक्का देती हैं और अक्षय अपनी चेयर पर से धड़ाम से गिरते हैं.
सबके सब हक्के बक्के थे, अभिनेत्री ने कहा, "अगर कोई मुझे इरिटेट करता है, तो मैं ये करती हूं."