इस सिंगर को सलमान खान के फैन से मिली जान से मारने की धमकी - सलमान खान
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा को सलमान खान के फैन से मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होने इस धमकीभरे मेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैन द्वारा सिंगर सोना महापात्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. सिंगर ने इस धमकीभरे मेल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. महापात्रा ने अपने ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग करते हुए उन्हें भी इस स्थिति से अवगत करवाया है.
सोना को मिली धमकी भरे मेल में लिखा गया है, 'अगर तुमने एक बार और अपने घटिया मुंह से सलमान खान के खिलाफ कुछ कहा तो मैं घर में घुसकर तुम्हारी हत्या कर दूंगा. यह मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है.'
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोना ने सलमान खान और उनके फैन्स पर निशाना साधते हुए बताया कि उन्हें ऐक्टर के फॉलोअर्स से ऐसे मेल रोज आ रहे हैं. उन्होंने आगे सलमान पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा शख्स तो दूसरों को बुरे बर्ताव के लिए प्रेरित करता है वह भारत जैसे महान देश के टाइटल को खुद के लिए लेकर घूम रहा है.