दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोना महापात्रा को आया फ्रेंच स्पेस एजेंसी से बुलावा

इन दिनों सिंगर सोना महापात्रा बेहद खुश हैं. गायिका को पेरिस में इसरो द्वारा भारतीय सैटेलाइट लॉन्च के लिए फ्रेंच स्पेस एजेंसी एरियन द्वारा आमंत्रित किया गया है.

Sona Mohapatra French space agency Ariane
Sona Mohapatra French space agency Ariane

By

Published : Jan 15, 2020, 1:26 PM IST

मुंबई: गायिका सोना महापात्रा को पेरिस में इसरो द्वारा भारतीय सैटेलाइट लॉन्च के लिए फ्रेंच स्पेस एजेंसी एरियन द्वारा आमंत्रित किया गया है.

इस बारे में सोना ने कहा, "बचपन से स्पेस के प्रति मेरे लगाव के बारे में मेरे करीबी लोगों को अच्छे से पता है. 6 से 14 साल की उम्र तक यह प्रश्न कि 'जब आप बड़ी हो जाओगी तो क्या बनोगी' का जवाब यही होता था कि एस्ट्रोनॉट से लेकर खगोलविद्य कुछ भी.

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे पिता का भारतीय नौसेना में एस्ट्रो एंड रडार नेविगेशन पर नेविगेशन स्पेशलिस्ट और इंस्ट्रक्टर होने के नाते सितारों से गहरा संबंध रहा है. वह हमेशा हम तीन बहनों को लॉन में साथ बिठाकर आसमान में सितारों को दिखाते थे और 'स्टार क्विज' कराते थे. हालांकि मैं पढ़ाई के क्षेत्र में अलग रास्ते पर चली गई और इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई करने लगी. अंतत: मेरा रूझान संगीत की तरफ बढ़ गया. हालांकि इससे मेरे स्पेस के प्रति लगाव में कोई कमी नहीं आई."

भारत और यूरोपियन स्पेस एजेंसी एरियनस्पेस अपने 2020 के स्पेस मिशन की शुरुआत करने के लिए एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट जीएसएटी 30 को लॉन्च करने के साथ तैयार हो रहे हैं.

Read More:शो में नेहा को किस करने पर भड़कीं सोना महापात्रा, कहा- 'मार्केटिंग स्ट्रेटेजी'



3357 किलोग्राम वजनी जीएसएटी 30 एक भारतीय कम्यूनिकेशन सैटेलाइट है, जिसे एरियन 5 रॉकेट द्वारा 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details