दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोना ने कंगना पर साधा निशाना, बताया अवसरवाद का सबसे बुरा उदाहरण - Kangana ranaut

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने जहां कंगना का समर्थन किया तो वहीं कई उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. इसी बीच सोना महापात्रा ने कंगना पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मौत की एक दुखद घटना का इस्तेमाल करते हुए खुद को मसीहा साबित करना, अवसरवाद का सबसे बुरा उदाहरण है.

Sona Mohapatra on Kanganas recent attacks
सोना ने कंगना पर साधा निशाना, बताया अवसरवाद का सबसे बुरा उदाहरण

By

Published : Sep 18, 2020, 7:14 PM IST

मुंबई : गायिका सोना महापात्रा ने अभिनेत्री कंगना रनौत की यह कहते हुए आलोचना की है कि मौत की एक दुखद घटना का इस्तेमाल करते हुए खुद को मसीहा साबित करना, अवसरवाद का सबसे बुरा उदाहरण है.

बॉलीवुड में ड्रग के इस्तेमाल पर अपनी बात रखने के लिए कंगना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसे लेकर वह कई सेलेब्रिटीज पर निशाना भी साध चुकी हैं.

सोना ने साल 2017 में प्रकाशित एक आर्टिकल के लिंक को साझा करते हुए ट्वीट किया, जिसमें कंगना पर बोलने के लिए उनकी जमकर आलोचना की गई.

सोना लिखती हैं, "उनके मुंह से निकले हुए अपमानजनक शब्द अब मुझे फेमिनिज्म पर बढ़ चढ़कर बोलने वाले लोगों को लेकर हैरत में डाल रहे हैं. साल 2017 में जब मैंने कंगना पर अपनी बात रखी थी, तब इन्हीं लोगों ने मुझ पर निशाना साधा था. मैं खुद पर गर्व नहीं कर रही हूं, लेकिन मेरे शब्दों का चुनाव कहीं से भी गलत नहीं था."

वह आगे लिखती हैं, "दूसरों को गोल्ड डिगर, माफिया बिंबो, सस्ती कॉपी, सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहकर किसी की दुखद मौत का इस्तेमाल कर खुद को लोगों का मसीहा कहलवाना अवसरवाद का एक सबसे घटिया उदाहरण है."

पढ़ें : उर्मिला ने कंगना के बयान पर खुद को सपोर्ट करने वाले फैंस को कहा शुक्रिया

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details