नेटफ्लिक्स इंडिया ने ऐलान किया है कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है. माना जा रहा है कि दूसरा सीजन लगभग तैयार है और पहले ट्रेलर और बाद में दूसरा सीजन आ जाएगा.
ये अंदाजा नेटफ्लिक्स इंडिया के एक ट्वीट के आधार पर लगाया जा रहा है. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दूसरे सीजन की रिलीज डेट की बातें भी सामने आई थीं.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने 19 मार्च को एक ट्वीट किया. इसमें लिखा है- ''कैलेंडर निकाल, तारीख लिख ले. 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है.'' ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स इंडिया का ये ट्वीट सैक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर बड़ा हिंट है. सैक्रेड गेम्स में भी गणेश गायतोंडे एक तारीख देता है और मुंबई में कुछ बड़ा होने की बात कहता है.