मुंबई : करीब सात महीने के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों के लिए सिनेमाघरों के दरवाजे फिर से खुलने वाले हैं और खबर यह भी आ रही है कि पहले की कुछ रिलीज हुई फिल्में दुबारा थियेटर में रिलीज की जाएंगी.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुबारा रिलीज होने वाली इन बॉलीवुड फिल्मों की एक सूची साझा की है.
जिनमें 'तान्हाजी' और 'वॉर' के साथ आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'मलंग', तापसी पन्नू की 'थप्पड़' और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' फिर से सिनेमा घरों मे देखने को मिलेगी.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जैसा कि सिनेमाघर इस सप्ताह से अपने दरवाजे फिर से खोलने के लिए तैयार है, इस हफ्ते फिर से रिलीज हुई फिल्मों की सूची आधिकारिक रूप से घोषित की गई है...#तान्हाजी #शुभ मंगल ज्यादा सावधान #मलंग #थप्पड़ #केदारनाथ."
उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, "इन पांच फिल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की 'वॉर' भी री-रिलीज लिस्ट में शामिल है. इनके अलावा अन्य कई फिल्मों की घोषणा हो सकती है."
इसके अलावा तरण आदर्श ने ये भी बताया है कि जो फिल्में लॉकडाउन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं, वह थियेटर्स पर नहीं रिलीज होंगी. कई लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन्स ने इसका फैसला किया है. इन मूवीज की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज', जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' और आयुष्मान खुराना-अमिताभ बच्चन की 'गुलाबो सिताबो' शामिल हैं.
पढ़ें : सेब के पेड़ को देख खुशी से उछलने लगीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल