दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोहा अली ने किया हैरान करने वाला वर्कआउट, देखकर आप भी कहेंगे - गजब - सोहा अली खान की खबरें

सोहा अली खान फिट रहने के लिए कितनी मेहनत करती हैं, यह बताने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

soha ali khan workout
soha ali khan workout

By

Published : Nov 25, 2021, 1:12 PM IST

हैदराबाद : एक्ट्रेस सोहा अली खान का वर्कआउट वीडियो देखकर लोग हैरत में हैं. वह जिस अंदाज से सीढ़ियों पर पंजों के बल चढ़ और उतर रही हैं, उससे आप उनकी फिटनेस का राज समझ सकते हैं. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने हार्ड वर्कआउट का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने लिखा है, 'सीढ़ियों का इस्तेमाल करें लेकिन सामान्य तरीके से नहीं'

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी बहन सबा पटौदी ने कमेंट किया है, गुड जॉब, वेरी इंप्रेसिव

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, इस वीडियो को देखकर ही मेरे पैरों में दर्द होने लगा है.

खाखनखालिद अकाउंट के यूजर ने इस वीडियो पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर दिया. उसने कमेंट किया कि ऐसा काम क्यों करती हो, जिसके लिए बाद में माफी मांगना पड़े. हालांकि सोहा के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की है.

सोहा अली खान अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करतीं हैं.

बता दें कि सोहा अली खान आखिरी बार 2018 में साहेब बीवी और गैंगस्टर में नजर आई थीं. सोहा सोहा, उनके पति अभिनेता कुणाल खेमू और बेटी इनाया खेमू इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनाया नाओमी खेमू सिर्फ चार साल की हैं. सोहा अली खान इस वक्त अपनी आने वाली वेब सीरिज ‘हश हश' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details