दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्रोलर्स ने सोहा अली खान पर साधा निशाना, कहा-'फेसएप यूज किया है क्या.' - London

सोहा अली खान ने इनाया संग सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद से ट्रोलर्स ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि ''यू लुक सो ओल्ड, फेसएप यूज किया है क्या.'' .''

Soha Ali Khan Posts Pic From London. 'Is That FaceApp?' Asks The Internet

By

Published : Jul 31, 2019, 9:53 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों परिवार संग लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. सैफ अली खान की फैमिली और सोहा की फैमिली लंबे वेकेशन पर हैं. इस दौरान वे बेटी इनाया संग खूब एंजॉय कर रही हैं. सोहा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और इनाया संग तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी की जा रही हैं. मगर हाल ही में सोहा ने जो तस्वीर शेयर की है. उसकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं. लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि वे उम्रदराज लग रही हैं. कुछ लोगों को तो ये संशय भी हो रहा है कि ये तस्वीर सोहा ने फेस ऐप से खींची है.

तस्वीर की बात करें तो सोहा, क्यूट लिटिल गर्ल इनाया के साथ लंदन की सड़कों पर घूम रही हैं. इस दौरान वे इनाया को बोबीसीनो पिला रही हैं. इनाया भी हॉट मिल्क पीने के लिए उत्सुक नजर आ रही हैं. कई लोगों को ये फोटो काफी क्यूट लग रही है.

मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका ध्यान सोहा अली खान के चेहरे पर चला गया है. उनके मुताबिक सोहा फोटो में उम्रदराज लग रही हैं. कुछ लोगों तो इत्तेफाकन इसे आज कल इंटरनेट पर बेहद पॉपुलर हो चुके फेस एप से जोड़ रहे हैं. एक शख्स ने कहा, ''यू लुक सो ओल्ड.'' एक शख्स ने लिखा-''फेसएप यूज किया है क्या.''



आपको बता दें कि लंदन की इन छुट्टियों में पटौदी परिवार जो चीज सबसे ज्यादा एंजॉय कर रहा है वो है सैफ-करीना के बेटे तैमूर और सोहा-कुणाल की बेटी इनाया की बॉन्डिंग. तैमूर और इनाया की क्यूट तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं जिसमें लोगों को भाई-बहन की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलते, गले मिलते और खेलते नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details