दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेरी बेटी को हर त्योहार पसंद : सोहा अली - soha ali khan updates

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने बताया कि उनकी दो साल की बेटी इनाया नौमी खेमू सभी भारतीय त्योहारों का आनंद लेती है, चाहे वो होली हो, दिवाली हो, रक्षा बंधन हो, ईद हो या गणेश उत्सव हो.

Courtesy: IANS

By

Published : Oct 19, 2019, 11:31 PM IST

मुंबई: सोहा अली खान ने कहा कि उनकी दो साल की बेटी इनाया नौमी खेमू सभी भारतीय त्योहारों का आनंद लेती है, चाहे वो होली हो, दिवाली हो, रक्षा बंधन हो, ईद हो या गणेश उत्सव हो. मुंबई में शुक्रवार को अपने परिधान स्टोर सौंध की लॉन्चिंग के दौरान सोहा ने कहा, 'जब भी हम उसे (इनाया) नए कपड़े पहनाते हैं, चाहे वो होली हो, ईद हो, रक्षा बंधन हो, सारे त्योहार का वह बहुत आनंद लेती है.

पढ़ें: 'लाल कप्तान' और 'मैलफिशेन्ट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः मैलफिशेंट ने दी लाल कप्तान को मात

दिवाली पर मैं उसे बताती हूं कि हम दिवाली क्यों मनाते हैं, ठीक वैसे ही गणेश पूजा की भी कहानी बताती हूं, जिसमें वह काफी दिलचस्पी दिखाती है. अब जब कभी वह गणेश जी की मूर्ति देखती है तो 'गणपति बप्पा मोरया' बोलने लगती है.' यह पूछने पर कि क्या इनाया दिवाली मनाती है, सोहा ने कहा, 'उसके लिए हर दिन दिवाली है. उसके लिए हर दिन मजेदार होता है. वहीं उसकी बढ़ती उम्र के साथ ही हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उसके आस-पास क्या हो रहा है.'

सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. इसके बाद वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री ली. पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू किया. उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है.

साल 2004 में बंगाली फिल्म 'इति श्रीकांता' से सोहा अली खान ने फिल्मी करियर में डेब्यू किया. बॉलीवुड में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ 'दिल मांगे मोर' से कदम रखा. सोहा को पहचान मिली फिल्म 'रंग दे बसंती' से. साल 2006 में आई इस फिल्म के लिए सोहा को आईफा और जिफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details