दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोफिया हयात ने अपने न्यूड पोस्ट का किया बचाव - बिग बॉस पूर्व प्रतिभागी सोफिया हयात

तस्वीर में सोफिया न्यूड हैं और पवित्र धार्मिक प्रतीक चिन्ह के आगे झुकी हुई हैं. तस्वीर को लेकर तीखी आलोचना होने के बाद खुद को देवी मानने वाली सोफिया का अब कहना है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

Sofia Hayat nude posts controversy
Sofia Hayat nude posts controversy

By

Published : Apr 20, 2020, 9:31 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतिभागी सोफिया हयात पवित्र प्रतीक 'ऊँ' के सामने नग्न पोज देती हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विवादों में आ गई हैं.

तीखी आलोचना होने के बाद खुद को देवी मानने वाली सोफिया का अब कहना है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

तस्वीर में सोफिया न्यूड हैं और पवित्र धार्मिक प्रतीक चिन्ह के आगे झुकी हुई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज की गई है.

सोफिया ने एक न्यूड तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं देवी हूं. मैंने आपको अपना खूबसूरत शरीर दिखाया है, लेकिन कुछ लोग इससे नाराज हैं."

आलोचना बढ़ते देख उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर जवाब दिया और कहा कि वह बहुत दुखी हैं, क्योंकि यहां ऐसे लोग हैं, जो उन्हें देवी आइसिस और फीमेल क्राइस्ट का अवतार नहीं मानते हैं.

सोफिया ने कहा कि बुद्ध के चरणों पर स्वस्तिक होता है तो लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन वह जब कुछ करती हैं तो उन्हें परेशानी होने लगती हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details