मुंबई : एक्टर नील नितिन मुकेश की आने वाली थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गाने में नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल हैं 'सो गया ये जहां' जो कि पुराने गाने का रिक्रिएशन है.
गाने को यूट्यूब पर 30 मिनट के अंदर ही 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म 'बाईपास रोड' से नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग और रणजीत कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर काफी थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर में एक रात नील नितिन मुकेश का एक्सीडेंट होता है और उसी रात शमा सिकंदर का मर्डर भी हो जाता है. इस हादसे के बाद कई और हत्याएं भी होती हैं. ट्रेलर में नील नितिन मुकेश काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं अदा शर्मा, गुल पनाग और शमा सिकंदर भी काफी जबरदस्त किरदार में नजर आ रही हैं.
नील नितिन मुकेश की फिल्म 'बाईपास रोड' 1 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म 'बाईपास रोड' में नील नितिन मुकेश एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.