मुंबई: गायिका जारा ने अपने एक नए सिंगल सॉन्ग के साथ वापसी की है, जिसका टाइटल 'जोगन' है.
जारा इस बारे में कहती हैं, 'जोगन एक ऐसा गाना है, जो मेरे काफी करीब रहा है. मैं इसे अपने फैंस और संगीत प्रेमियों के साथ साझा करना चाहती थी. लॉकडाउन के खत्म होने के तुरंत बाद मुझे इसके वीडियो की शूटिंग करने का इंतजार है, लेकिन अभी के लिए मैं उम्मीद करती हूं कि लोग इसके लीरिकल वीडियो का आनंद लें. हमने एक मजेदार लीरिकल वीडियो के माध्यम से गीत में जान भरने की कोशिश की है.'
'जोगन' को तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है, जो पहले 'खुद से ज्यादा' गाने में जारा संग काम कर चुके हैं.