मुंबई: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अभी-अभी समाप्त हुए लक्मे फैशन वीक में निशा यादव नाम की एक राजस्थानी मॉडल की कहानी दुनिया के सामने पेश की. ईरानी ने इसके लिए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजस्थान की एक वकील और एक मॉडल निशा यादव की कहानी साझा की. वीडियो में, उन्होंने उस सफलता के बारे में बात की, जो मॉडल को संघर्ष करने और उसके लिए कड़ी मेहनत करने के बाद मिली.
वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि आप सभी निशा यादव से मिलें..इनके बारे में कुछ खास है. यह सिर्फ मॉडल ही नहीं हैं, इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई का दूसरा साल पूरा कर लिया है. तीसरे वर्ष की पढ़ाई चल रही है और यह दिल्ली में प्रैक्टिस कर रही हैं.' एक मिनट की वीडियो क्लिप में ईरानी ने यह भी कहा कि यादव स्कूल के दिनों में प्रत्येक दिन छह किलोमीटर का सफर तय करती थीं. हलांकि, जब निशा ने कम उम्र में शादी करने से इनकार किया, तो उनके पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. उस बुरे वक्त में उनकी बहनों ने उनका साथ दिया.