दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू - संजय लीला भंसाली गंगूबाई काठियावाड़ी

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और फिल्म अगले साल 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

SLB gangubai kathiawadi shooting start
SLB gangubai kathiawadi shooting start

By

Published : Dec 28, 2019, 9:09 AM IST

मुंबईः फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, जिनके अपकमिंग प्रोजेक्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट लीड रोल में है, उसकी शूटिंग शुक्रवार को शुरू हो गई.

भंसाली प्रोडक्शन्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की. सोशल मीडिया पर फोटो के साथ पोस्ट किया गया, 'अच्छी चीजें अपनी राह पर हैं और आप से नए साल में मिलेंगी #गंगूबाई काठियावाड़ी 11 सितंबर, 2020 को सिनेमाघरों में. @aliabhatt #संजय लीला भंसाली @prerna_singh16 @jayantilalgadaofficial @penmovies.'

इस प्रोजेक्ट में भंसाली प्रोडक्शन्स ने जयंतीलाल गड़ा की पेन इंडिया लिमिटेड के साथ कोलैबोरेशन किया है. फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है. फिल्म की कहानी गंगूबाई कोठेवाली के इर्द-गिर्द धूमती है जो कि एक वैश्यालय की मालकिन और मातृसत्ता समर्थक महिला है.

आलिया ने भी फिल्ममेकर के साथ अपनी नई फिल्म की शुरूआत की एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर की. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'देखो सांता ने मुझे इस साल क्या दिया..'

पढ़ें- Flashback 2019- इन नए सितारों की एंट्री से जगमगाया बॉलीवुड

इससे पहले अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म में लीड रोल हासिल करने की जानकारी शेयर करते हुए लिखा था, 'एक नाम जो आपने सुना है कहानी जो नहीं सुनी.. #गंगूबाई काठियावाड़ी यह खास होने वाली है.. #संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड, 11 सितंबर 2020 में रिलीज हो रही है.'

आलिया फिल्ममेकर के साथ 'इंशाअल्लाह' में भी काम करने वाली थीं जिसमें मेल लीड थे सुपरस्टार सलमान खान, फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होने वाली थी.

हालांकि, फिल्म को रोक दिया गया लेकिन आलिया को भंसाली के साथ काम करने का मौका मिल ही गया. मास्टर स्टोरीटेलर और पावरहाउस अभिनेत्री मिलकर सिल्वर स्क्रीन पर बेहतरीन फिल्म पेश करने वाले हैं.

एक खबर यह भी है कि भंसाली ने अपनी एक और डायरेक्टोरियल फिल्म 'बैजू बावरा' अनाउंस की है जो कि म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म है और 2021 की दिवाली पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details