मुंबई : 70 के दशक के मोस्ट रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर ने बॉलीवुड को अपने जीवन के 5 दशक दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट रोमांटिक और देशभक्ति से भरी फिल्में दीं, जिन्हें काफी पसंद किया.
लोग प्यार से उन्हें चिंटू कहते थे. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने कई प्रतिष्ठित गाने भी दिए. जो कि सिल्वर स्क्रीन पर अमर हैं.
ऋषि कपूर को उनकी दमदार एक्टिंग और उनकी जिंदादिली के लिए जाना जाता है. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन वह फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. काफी समय तक कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया था.
ऋषि कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से की थी, जिसके लिए उन्हें, 'सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार' का 'राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड' मिला था. डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी पहली प्रमुख भूमिका वाली हिट फिल्म 'बॉबी' थी. जिसके बाद उन्होंने 'अमर अकबर एंथोनी', 'दीवाना' और 'कर्ज़' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.
अपने अलग अंदाज से सबके दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता के जन्मदिन पर आईए उनको याद करते हुए उनके कुछ सुपरहिट गानों को सुनते हैं.
'बॉबी' फिल्म से 'मैं शायर तो नहीं' (1973) :
ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी' का गाना 'मैं शायर तो नहीं' लोगों की पसंद में आज भी शुमार है. इस गाने में ऋषि कपूर ब्लैक कोट-पैंट में बेहद मासूम नज़र आए थे. ऋषि के साथ इस गाने में अरुणा ईरानी नज़र आई थीं, जिन्होंने इस गाने पर बेहतरीन डांस किया.
'अमर अकबर एंथोनी' से 'पर्दा है पर्दा' (1977) :