दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर के 68वें जन्मदिन पर उनके कुछ यादगार गाने - remembering Rishi Kapoor

अपने पांच दशकों के शानदार करियर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने न केवल हमें कई उल्लेखनीय फिल्में दीं, बल्कि कुछ बेहतरीन गीतों को भी सिल्वर स्क्रीन पर अमर कर दिया. आज इस प्रसिद्ध अभिनेता के 68वें जन्मदिन पर हम उनके कुछ प्रतिष्ठित गानों पर डालते हैं एक नज़र...

Six iconic songs to remember legendary actor Rishi Kapoor on his 68th b'day
बर्थ एनिवर्सरी : ऋषि कपूर के 68वें जन्मदिन पर उनके कुछ यादगार गानें

By

Published : Sep 4, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 1:31 PM IST

मुंबई : 70 के दशक के मोस्ट रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर ने बॉलीवुड को अपने जीवन के 5 दशक दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट रोमांटिक और देशभक्ति से भरी फिल्में दीं, जिन्हें काफी पसंद किया.

लोग प्यार से उन्हें चिंटू कहते थे. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने कई प्रतिष्ठित गाने भी दिए. जो कि सिल्वर स्क्रीन पर अमर हैं.

ऋषि कपूर को उनकी दमदार एक्टिंग और उनकी जिंदादिली के लिए जाना जाता है. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन वह फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. काफी समय तक कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया था.

ऋषि कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से की थी, जिसके लिए उन्हें, 'सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार' का 'राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड' मिला था. डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी पहली प्रमुख भूमिका वाली हिट फिल्म 'बॉबी' थी. जिसके बाद उन्होंने 'अमर अकबर एंथोनी', 'दीवाना' और 'कर्ज़' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.

अपने अलग अंदाज से सबके दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता के जन्मदिन पर आईए उनको याद करते हुए उनके कुछ सुपरहिट गानों को सुनते हैं.

'बॉबी' फिल्म से 'मैं शायर तो नहीं' (1973) :

ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी' का गाना 'मैं शायर तो नहीं' लोगों की पसंद में आज भी शुमार है. इस गाने में ऋषि कपूर ब्लैक कोट-पैंट में बेहद मासूम नज़र आए थे. ऋषि के साथ इस गाने में अरुणा ईरानी नज़र आई थीं, जिन्होंने इस गाने पर बेहतरीन डांस किया.

'अमर अकबर एंथोनी' से 'पर्दा है पर्दा' (1977) :

सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' का बेहद पॉपुलर कव्वाली 'पर्दा है पर्दा' को ऋषि कपूर के ऊपर फिल्माया गया है. इस गाने को सिनेमा संगीत के उस्ताद मोहम्मद रफ़ी जी ने गाया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर 'अकबर' की भूमिका में नज़र आये थे और उनके साथ अभिनेत्री नीतू सिंह को कास्ट किया गया था.

'चांदनी' से 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' (1989) :

फिल्म 'चांदनी' का गीत 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' एक सुपरहिट गाना था. इस गाने को ऋषि कपूर और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. यह गाना इतना हिट रहा की श्रीदेवी को चांदनी नाम से भी जाना जाने लगा. श्रीदेवी और जॉली मुखर्जी ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी थी.

'दीवाना' से 'तेरी उम्मीद तेरा इंतजार' (1992) :

ऋषि कपूर, दिव्या भारती और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'दीवाना' का गीत 'तेरी उम्मीद तेरा इंतजार' को कुमार सानू ने अपनी आवाज से सजाया था. यह नदीम श्रवण के सुपर हिट संयोजन द्वारा रचित है. गाने के बोल समीर ने लिखे हैं.

'दीवाना' से 'सोचेंगे तुम्हें प्यार' (1992) :

ऋषि कपूर और दिव्या भारती पर फिल्माया गया गाना 'सोचेंगे तुम्हें प्यार' को कुमार सानू जी ने गाया है. ये गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था. इस गाने में ऋषि कपूर सफ़ेद कोट में नज़र आये थे.

'सागर' से 'चेहरा है या चांद खिला' (1985) :

किशोर कुमार की आवाज़ में फिल्म 'सागर' का गाना 'चेहरा है या चांद खिला' आज भी दर्शकों की पसंद में शुमार है. ये गाना ऋषि कपूर के ऊपर फिल्माया गया है, जहां उनके साथ डिंपल कपाड़िया नज़र आई हैं. ऋषि कपूर इस गाने में गिटार के साथ गाना गाते हुए बेहद हैंडसम लगे थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details