हैदराबाद :राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ा दिया है. एसआईटी अब इस मामले की तह से जांच करेगी. इसके लिए केस से जुड़े सभी दस्तावेज एसआईटी को सौंपे जाएंगे.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एसआईटी एक सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में यह जांच की जाएगी और क्राइम ब्रांच के सीनियर अफसरों को रिपोर्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि इस पोर्न रैकेट में अब तक तीन एफआईआर और कई शिकायते दर्ज की जा चुकी है.
बता दें, इस पोर्न रैकेट में मुख्य आरोपी मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं. मुंबई पुलिस ने ही राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के चलते बीती 19 जुलाई की रात गिरफ्तार किया था. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद से वह 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहे और अब वह आर्थर रोड जेल में हैं.