दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की बहन श्वेता ने दिवंगत अभिनेता का वीडियो साझा कर न्याय मांगा - Sushant singh rajput

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने को लेकर उनकी बहने ने एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो सुशांत के पुराने साक्षात्कार का है.

सुशांत श्वेता
सुशांत श्वेता

By

Published : Dec 1, 2020, 10:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया के जरिए न्याय की मांग कर रही हैं.

श्वेता ने एक पुराने वीडियो साक्षात्कार के माध्यम से सुशांत को याद किया है. उन्होंने सुशांत के साक्षात्कार का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में सुशांत कह रहे हैं, अच्छी बात है कि सवाल उठते हैं, अच्छी बात है कि लोग कहते हैं, इतनी जल्दी एक्शन ले सकते हैं. ये सभी बहुत अच्छी बाते हैं, लेकिन अगर हम इस बात को लेकर चिंता में हैं कि हम क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं?

वीडियो में सुशांत एक साथ लड़ने के बजाय एक बदलाव के लिए एक साथ बैठने के महत्व के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत वीडियो में आगे कह रहे हैं, तो हमें साथ आने के लिए एक साथ बैठना चाहिए, ना कि साथ में लड़ना चाहिए.

पढ़ें :-नवरात्र के अवसर पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने साझा किया पोस्ट

बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति अकसर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करती रहीं हैं. वह सुशांत की मौत को लेकर एक निष्पक्ष जांच करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की अपील भी कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details