मुंबई : बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर आज 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
इरफान खान के निधन को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऋषि कपूर भी अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और लाखों फैंस का साथ छोड़कर दुनिया से चले गए.
ऋषि के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है. इस खबर से हर कोई आहात है. अभिनेता से लेकर राजनेता हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी बीच फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर संग काम कर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ऋषि को श्रद्धांजलि दिया है.
अभिनेता के निधन से दुखी तापसी ने लिखा,'' उसके साथ मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर. उनके साथ दो बार काम किया. मैं ईमानदारी से उनकी तारीफ कर सकती हूं कि जिस आदमी ने कभी भी मेरा दिल नहीं तोड़ा. यहां तक कि उनकी बदमाशी में भी इतना प्यार था कि कोई भी उसे सुनने से मना नहीं कर सकता था. सबसे ज्यादा मनोरंजक कहानियां उन्हीं से आईं. मेरे एकमात्र कोस्टार, जो मुझे ‘क्रूरतापूर्ण’ ईमानदारी से हरा सकते थे. सर हमारी हैट-ट्रिक रह गई. मुझे यकीन है कि मैं उनसे कहीं मिलूंगी और यह गले मिलना हमारे चेहरे पर उसी मुस्कान के साथ दोहराया जाएगा.
अभिनेता ऋषि कपूर काफी समय से कैंसर से जंग लड़ते हुए आज यानी 30 अप्रैल की सुबह दुनिया को अलविदा कह गए. इस बुरी खबर से उनके फैंस सदमे में हैं.