मुंबई : गायिका श्रेया घोषाल (Bollywood Singer Shreya Ghoshal) ने रविवार को सोशल मीडिया पर फरवरी के महीने की एक सुखद याद साझा की, जब वह अपने बेटे देवयान के साथ गर्भवती थी. श्रेया ने इंस्टाग्राम (Shreya Ghoshal Instagram) पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नहाती नजर आ रही हैं.
गायक ने कैप्शन दिया, 'एक खुशी का पल. यह फरवरी में था, जब मैं इस पूल में तैर रही थी और देवयान मुझमें तैर रहा था.' श्रेया और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय को 22 मई को उनके पहले बच्चे देवयान का आशीर्वाद मिला.
ये भी पढ़ें : VIDEO: ऐसे हुई थी फिल्म 'खलनायक' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' की शूटिंग