ऋषिकेश : इन दिनों फेमस सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ऋषिकेश में अपना समय बिता रही हैं. नेहा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. नेहा को उत्तराखंड की सुंदर वादियां आकर्षित कर रही हैं. नेहा अपने ट्वीट में उत्तराखंड की सुंदरता की जमकर तारीफ कर रही हैं.
वह मुंबई में अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ वक्त निकाल कर बार-बार उत्तराखंड पहुंच जाती हैं. इस दौरान वह ज्यादातर समय ऋषिकेश में गुजारती हैं.
इन दिनों मुंबई में कोविड-19 के कहर और लॉकडाउन की वजह से वह फिर से ऋषिकेश पहुंची हुई हैं. इस दौरान नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश चीला मार्ग पर भ्रमण करते हुए सुंदर वादियों की कुछ फोटो भी अपने चाहने वालों के लिए ट्वीट कर शेयर की हैं. जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.