दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया आइसोलेट - बॉलीवुड न्यूज

90 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी उनकी सोशल मीडिया टीम ने फेसबुक पेज के जरिए साझा की.

Singer Kumar Sanu tests Covid positive
http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/16-October-2020/9195300_961_9195300_1602835953895.png

By

Published : Oct 16, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:51 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पूरी दुनिया इससे बुरी तरह से प्रभावित है.

बॉलीवुड जगत भी इससे अछूता नहीं है. आय दिन बॉलीवुड में कोई ना कोई कोरोना संक्रमित हो रहा है, जिसमें अब सिंगर कुमार सानू का नाम भी जुड़ गया है.

62 वर्षीय गायक की सोशल मीडिया टीम ने गुरुवार के दिन उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनके प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की.

कुमार सानू की टीम ने लिखा,"दुर्भाग्य से सोनूदा ने कोरोना वायरस का सकारात्मक परीक्षण किया है, कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. धन्यवाद."

कुमार सानू की टीम पोस्ट

फेसबुक पोस्ट पर उनके प्रशंसक कमेंट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी कर रहें हैं.

पढ़ें : काम पर लौटे संजय दत्त, बोले- 'कैंसर को जल्द देंगे मात'

बता दें कि कुमार सानू अभी आइसोलेशन में हैं.

सूत्रों के अनुसार कुमार सानू अपने परिवार से मिलने लॉस एंजिल्स जाने वाले थे. उन्होंने लॉस एंजिल्स जाने के लिए ही कुछ टेस्ट करवाए थे और इसी बीच उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details