स्थापना दिवस में परफॉर्म करने एमपी पहुंचे सिंगर अमित त्रिवेदी, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - मध्य प्रदेश स्थापना दिवस सिंगर अमित त्रिवेदी
बॉलीवुड के सिंगर- म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी मध्य प्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंच चुके हैं. सिंगर यहां अपने ग्रुप के साथ परफॉर्म करेंगे.
![स्थापना दिवस में परफॉर्म करने एमपी पहुंचे सिंगर अमित त्रिवेदी, ईटीवी भारत से की खास बातचीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4933176-856-4933176-1572618658189.jpg)
भोपाल: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी आज मध्य प्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल में हैं. सिंगर यहां अपने ग्रुप के साथ परफॉर्म करेंगे. इस मौके पर अमित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर कई बातें साझा कीं.
अमित म्यूजिक डायरेक्टर कंपोजर और सिंगर तीनों ही हैं. बातचीत के दौरान इसके बारे में उन्होंने कहा, 'ये सब मुझे भगवान की देन है कि मुझमें इतना सब करने की खूबी है.'
पहली बार भोपाल आए सिंगर ने अपने पसंदीदा गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनके मूड के ऊपर निर्भर करता है कि वह कैसा संगीत सुनना पसंद करते हैं.
इसी के साथ सिंगर ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी से अपील भी की.