मुंबई : लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी गई है. इसमें सोमवार से देश में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का नामो निशान नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कई फिल्मी सितारों ने सरकार से शराब की दुकानों को खोलने के फैसले को लेकर सवाल किए हैं.
इसी कड़ी में अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल भी हैं. जिन्होंने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लेने वाले को इडियट कहते हुए उसका नाम जानने की इच्छा जाहिर की.
जी हां, सिमी ने टवीट कर लिखा, "मैं उस 'बेवकूफ' का नाम जानना चाहती हूं जिसने यह निर्णय लिया कि शराब की दुकानें महामारी के बीच में खोली जानी चाहिए."
सिमी के इस टवीट पर यूजर्स के कमेंट भी आने शुरु हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'माफ कीजिएगा सिमी जी. हम नाम नहीं बता सकते.'
मालूम हो कि सिमी ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक नशे में धुत व्यक्ति का वीडियो भी शेयर किया था.
Read More:अर्जुन ने शराब की दुकानें खोलने को बताया गलत फैसला, वीडियो शेयर कर कहा 'बंद करो'