दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

"किस इडियट ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया?" : सिमी ग्रेवाल - सिमी ग्रेवाल का सवाल किस इडियट ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी गई है. सोमवार से देश में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल कर रहे हैं. अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लेने वाले को इडियट कहते हुए उसका नाम जानने की इच्छा जाहिर की.

simi garewal liquor shops
simi garewal liquor shops

By

Published : May 5, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 6, 2020, 12:51 AM IST

मुंबई : लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी गई है. इसमें सोमवार से देश में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का नामो निशान नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कई फिल्मी सितारों ने सरकार से शराब की दुकानों को खोलने के फैसले को लेकर सवाल किए हैं.

इसी कड़ी में अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल भी हैं. जिन्होंने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लेने वाले को इडियट कहते हुए उसका नाम जानने की इच्छा जाहिर की.

जी हां, सिमी ने टवीट कर लिखा, "मैं उस 'बेवकूफ' का नाम जानना चाहती हूं जिसने यह निर्णय लिया कि शराब की दुकानें महामारी के बीच में खोली जानी चाहिए."

सिमी के इस टवीट पर यूजर्स के कमेंट भी आने शुरु हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'माफ कीजिएगा सिमी जी. हम नाम नहीं बता सकते.'

मालूम हो कि सिमी ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक नशे में धुत व्यक्ति का वीडियो भी शेयर किया था.

Read More:अर्जुन ने शराब की दुकानें खोलने को बताया गलत फैसला, वीडियो शेयर कर कहा 'बंद करो'

इस वीडियो में नशे में धुत एक आदमी लड़खड़ाता हुआ चल रहा है. उसके कमर पर बीयर की एक केन भी लटकी है. वह इतने नशे में है कि वह सीधे चल भी नहीं पा रहा है और चलते-चलते वह झाड़ी में गिर जाता है.

इस वीडियो को साझा करते हुए सिमी ने कटाक्ष भरा ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा,' 'लॉकडाउन खुल गया है.'

इस वीडियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,' लगता है कि युगों की प्यास बुझाने और बादल पर उड़ने के लिए नीचे गिर गया है.'

एक और यूजर ने लिखा, 'मुसाफिर हूं ऐ यारो न घर है न ठिकाना बस चलते जाना है.'

Read More: कई सेलेब्स ने उठाए शराब की दुकानें खोलने के सरकार के फैसले पर सवाल

सिमी के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे नशे में धुत लोगों की वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर कटाक्ष कर रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 12:51 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details