मुंबईः फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिम्बा' की रिलीज को 1 साल पूरा हो गया है. अपनी कॉप यूनिवर्स की फिल्म का 1 साल सेलिब्रेट करते हुए फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कॉप यूनिवर्स तीनों फिल्मों का मिक्स वीडियो शेयर किया.
फिल्ममेकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सिम्बा के एक साल पूरे होने का जश्न. पीएसः वीडियो देखिए लेकिन क्लाइमेक्स का खुलासा मत कीजिए.'
शेयर किए गए वीडियो की शुरूआत 'सिम्बा' स्टार रणवीर सिंह के सुपरकॉप अवतार से होती है, जिसमें वह गुस्से से विलन की ओर देख रहे हैं. उसके अगले कुछ सेकेंड्स फिल्म सीरीज के पहले सुपरकॉप 'बाजीराव सिंघम' उर्फ अजय देवगन के डायलॉग्स के साथ वीडियो चलता है.
बाजीराव बोलते हैं, 'डर पैदा करना बहुत जरूरी है इन हैवानों में भालेराव. तुम्हारी मदद मैंने इसलिए कि क्योंकि ये डर उन हैवानों में होना चाहिए जो रेप जैसा घिनौना क्राइम करते हैं उनमें यह डर हो कि अगर किसी भी लड़की की तरफ आंख उठा के भी देखा तो कुछ एड़े पुलिसवाले आएंगे और ठोक कर चले जाएंगे.'